SSC CGL kya hai ? full details

SSC CGL kya hai : भारत सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न ग्रेड ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर भर्ती के लिए हर साल SSC CGL परीक्षा आयोजित की जाती है।

SSC CGL क्या होता है?

SSC CGL का फुल फॉर्म ‘Staff Selection Commission Combined Graduate Lavel’ होता है।

SSC बोर्ड प्रति वर्ष CGL की परीक्षा करवाता है जिसमें उसकी योग्यता अनुसार भाग लेने के वाले अभ्यर्थी उसमें भाग लेते है एवं उस परीक्षा को पास  कर चयन किये जाने पर सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं।

SSC CGL तैयारी कैसे: पूरी जानकारी

भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न ग्रेड ‘बी’ और ‘सी’ पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल SSC CGL परीक्षा आयोजित की जाती है। SSC CGL परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम आधिकारिक अधिसूचना के अधिकारियों द्वारा जारी किए जाते हैं।

उम्मीदवारों को SSC CGL परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले SSC CGL पाठ्यक्रम की जांच करनी चाहिए और SSC CGL पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र भी डाउनलोड करना चाहिए।

SSC CGL चयन प्रक्रिया में चार स्तर शामिल है। जहाँ पहले दो स्तर कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ परीक्षाएं हैं। वहीं तीसरा स्तर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित होने वाली एक वर्णनात्मक कलम और पेपर आधारित परीक्षा है।

SSC CGL एग्जाम के लिए आवेदन करना

SSC CGL में वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और SSC CGL एग्जाम देने के लिए स्नातक की डिग्री होना बहुत जरूरी है. डिग्री एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए. आपकी उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी आप SSC CGL में आवेदन कर सकते हैं और रिजर्वेशन केटेगरी के लिए अलग से उम्र की छुट दिया जाएगा.  जिसमें अलग Relaxation उम्र के हिसाब से दिया गया और इसी तरह SSC CGL एग्जाम का आवेदन कर सकते हैं.

SSC CGL EXAM PATTERN

SSC बोर्ड SSC CGL की परीक्षा का आयोजन चार चरणों में करती है। जिसमे से प्रत्येक में उतीर्ण होने पर ही CGL पोस्ट पर नौकरी मिलती है।

ये चार चरण है-

Tier I – यह परीक्षा (CBT- Computer Based Testing) अर्थात ऑनलाइन होती है। इस परीक्षा में mcq (multiple choice question) पूछे जाते है।

इस परीक्षा में 100 प्रश्न होते है जिसके लिए कुल अंक 200 होते है। एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलते है और उत्तर गलत होने पर 0.50 अंक काट लिए जाते है।

इन प्रश्नों को हल करने के लिए अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें चार खण्ड होते हैं-

  1. General Intelligence and Reasoning
  2. General Awareness
  3. Quantitative Aptitude
  4. English Comprehension

प्रत्येक खंड से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Tier II – टियर I को पास करने के बाद ही टियर II की परीक्षा के लिए आप योग्य होंगे।

यह परीक्षा भी CBT (ऑनलाइन) फॉर्म में होती है एवं इसमें भी objective multiple type प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में भी चार पेपर होते है –

  1. Quantitative ability – यह पेपर 2 घण्टे के लिए होता है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए कुल 200 अंक निर्धारित किये गए हैं , नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  2. English language and Comprehension – इस पेपर के लिए भी 2 घण्टे निर्धारित किये गए हैं, इसमें प्रश्नों की संख्या 200 होती है एवं कुल अंक भी 200 होते हैं।
    इसमें भी गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
  3. Statistics – इस पेपर में भी 200 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।जिसके लिए 2 घण्टे निर्धारित किये गए हैं , इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होते हैं।
  4. General studies (Finance and Economics) – ये पेपर 2 घण्टे का होता है जिसमे 100 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जाते हैं।

Note :- पेपर 1 एवं पेपर 2 की परीक्षा cgl के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है जबकि पेपर 3 एवं पेपर 4 के कुछ विशेष पदों के लिए होते हैं। इसलिए अगर आपको उन पदों पर नौकरी चाहिए तभी आप उसके अनुसार पेपर देंगे ।

SSC OFFICIAL WEBSITE https://ssc.nic.in/

ALSO CHECKhttps://examregion.com/

ABOUT US –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *